माइ कैंपस बडि ने कॉलेज इवेंट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट बनाई है। संदर्भ लेकर आप अपना कंटेंट लिख सकते है ।
कार्यक्रम को आरंभ करने के लिए – फ़लक की सर बुलंदी में कोई तो राज़ होता है जमाने में हर किसी का एक अलग अंदाज़ होता है जहां पर खत्म होती है किसी भी चांद की हसरत वहीं से हमारे महफ़िल का आगाज़ होता है मैं काजल कुमारी आप सभी दर्शकों का आज के इस खूबसूरत आगाज़ में स्वागत करती हूं अभिनंदन करती हूं| दोस्तों, साथियों आप सबकी मौज़ूदगी देखकर यह मालूम हो रहा है की आज का कार्यक्रम हमारे संस्थान में एक नया इतिहास रच देगा, चलिए हम सब मिलकर कार्यक्रम का आरंभ करते हैं और मंच पर बुलाते हैं हमारे पहले प्रतिभागी को| |
कार्यक्रम को आरंभ करने के लिए –
ना मिलते जिंदगी में गम तो खुशियों के मोल कहां जाते हर तरफ अगर तन्हाई होती तो रंग जमाने कहां जाते आपकी मौजूदगी ने इस महफिल को सजाया है वरना हम दिए लिए, चिराग जलाने कहां जाते मैं पायल शर्मा आप सभी दर्शकों का आज के इस खूबसूरत महफ़िल में स्वागत करती हूं अभिनंदन करती हूं| महफ़िल के आगाज़ मैं ही आप सभी के उर्जा और जोश को देखकर यह लग रहा है कि हमारी तरह आप सभी बेकरार हैं आज के कार्यक्रम के लिए| दिल थाम कर बैठिए दोस्तों शुरू होने जा रहा है मनोरंजन से भरपूर हमारे कैंपस का सबसे बड़ा कार्यक्रम जो आपको रंगमंच के ऐसी दुनिया में ले जाएगा जहां से वापस आने का किसी का भी दिल नहीं करेगा तो चलिए कार्यक्रम का आगाज़ करते हैं और बुलाते हैं हमारे पहले प्रतिभागी को| |
गीत गाने के लिए प्रतिभागी को आमंत्रित करने के लिए – अब हमारे बीच आ रहे हैं अपनी मधुर आवाज से शाम को और हसीन बनाने महफ़िल को चार चांद लगाने और एक प्यारी सी समां बांधने राहुल कुमार | मैं उनको आमंत्रित करने से पहले चंद अल्फाज कहना चाहूंगा मुकम्मल हो गई महफ़िल हमारी आपके आ जाने से हम सब चाहते ही थे भले किसी बहाने से और यह फलक, यह चांद, यह सितारे गवाही देंगे हो जाएगी यह सबसे खूबसूरत महफिल आपके गुनगुनाने से तो जोरदार तालियों के बीच स्वागत कीजिए हमारे अगले प्रतिभागी मिस्टर राहुल कुमार का |
नृत्य करने के लिए प्रतिभागी को आमंत्रित करने के लिए – ज़माने में मगर यूं तो बहुत से लोग रहते हैं मगर जिन से रोशन है ज़माना कहां वह लोग रहते हैं पूछा इन परिंदों से तो हमको यह मालूम हुआ इसी जगह, इसी महफ़िल में वह लोग रहते हैं जी हां दोस्तों इस महफ़िल को चार चांद लगाने और अपने नृत्य से हम सभी के मन को भाने आ रही है हमारे संस्थान की एक बहुत ही उम्दा और जबरदस्त नर्तकी, जोरदार तालियों के बीच स्वागत कीजिए मिस पायल का| |
नृत्य करने के लिए प्रतिभागी को आमंत्रित करने के लिए – हम हैं एक जांबाज तो बदन में कुछ है लोग शोर मचाते हैं तो सदन में कुछ है बे-वजह किसी पर मरता नहीं कोई हम पर कोई मरता है तो हम में कुछ है दोस्तों आपके तालियों की गड़गड़ाहट और आपकी उर्जा इस बात का सबूत है कि हम में कुछ है और हम औरों से खास हैं और हम कितने खास हैं इस बात का परिचय देने आप सबको थिरकने पर मजबूर करने आ रहे हैं हमारे संस्थान के बेहतरीन नर्तकी तो जोरदार तालियों से स्वागत कीजिए मिस पूजा का |
Comments