Hindi Anchoring Script for Independence Day and Republic Day
- My Campus Buddy
- Jun 9, 2023
- 1 min read

माइ कैंपस बडि ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट बनाई है। संदर्भ लेकर आप अपना कंटेंट लिख सकते है ।
कार्यक्रम को आरंभ करने के लिए – हर एक मज़हब, हर एक धर्म हम सब को प्यारा है हम सब के रगों में बहती गंगा – यमुना की धारा है होंगे धरती पर इमारत, कई पर्वत कई, मंजर कई लेकिन हमको सबसे प्यारा ये हिंदुस्तान हमारा है मै कविता कुमारी गणतंत्र दिवस के आज इस पावन अबसर पर आप सभी का स्वागत करती हु अभिनन्दन करती हु| गणतंत्र दिवस हमारे लिए गर्व के साथ-साथ भावनात्मक दिवस भी है, गर्व इसलिए की बड़ी मुश्किल के बाद बड़ी कठिनाइयों के बाद आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, और भावनात्मक इसलिए के इस दिन को पाने के लिए हमने कई अपनों को कई देश के वीर जवानों को खोया है| जब तक यह हिंदुस्तान रहेगा हमारे दिल में उन सभी का नाम रहेगा| कार्यक्रम को आरंभ करते हुए मैं आमंत्रित करना चाहूंगी राकेश कुमार को के मंच पर आएं और अपनी मधुर आवाज में देश प्रेम का एक गीत गुनगुनाए | जोरदार तालियों से स्वागत कीजिए राकेश कुमार का| |
कार्यक्रम को आरंभ करने के लिए – हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है कभी सुबह तो कभी शाम याद आता है जब भी सुनाई देती है सदा आरती और अज़ान की हमे हमारा प्यारा हिंदुस्तान याद आता है मै कन्हैया झा स्वतंत्रता दिवस के आज इस पावन अबसर पर आप सभी का स्वागत करता हु अभिनन्दन करता हु| दोस्तों अगर आज हम हर्षोल्लास के साथ अपने दोस्तों के साथ अपने परिवार के साथ मिलकर खुशी खुशी स्वतंत्र दिवस मना रहे हैं, क्योंकि इस दिन को हकीकत बनाने में हमारे देश के वीर जवानों ने हमारे देश के वीर सिपाहियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है तब जाकर यह सब मुमकिन हो पाया है, आज इस कार्यक्रम को आरंभ करने से पहले आइए हम सब मिलकर उन वीर सिपाहियों को उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और एक वादा करते हैं कि जब भी भारत मां को हमारी जरूरत होगी बिना सोचे भारत मां पर हम अपनी जान निछावर कर देंगे|
कार्यक्रम को आरंभ करते हुए मैं आमंत्रित करना चाहूंगा सेजल कुमारी को कि वह हम सबके बीच आकर देश प्रेम का एक प्यारा सा गीत गुनगुनाए| जोरदार तालियों से स्वागत कीजिए सजल कुमारी का |
Comments